Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: बिहार सरकार देगी नलकूप और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल के लिए अनुदान, ऐसे करे आवेदन

0
82
Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: बिहार सरकार देगी नलकूप और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल के लिए अनुदान, ऐसे करे आवेदन
Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: बिहार सरकार देगी नलकूप और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल के लिए अनुदान, ऐसे करे आवेदन

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024– बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा नलकूप की छिद्रण और विद्युत सबमर्सिबल पंप पर अनुदान देने के लिए एक योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम सामूहिक नलकूप योजना है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से नलकूप की छिद्रण और विद्युत सबमर्सिबल पंप के लिए किसान समूह को अनुदान दिया जाएगा। आप इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस योजना के तहत आपको कितना लाभ मिलेगा इसके लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है योजना का लाभ किन किसानो को मिलेगा इसके बारे में आपको सभी जानकारी निचे विस्तार से बताई गई है. इस लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको इससे जुडी कोई भी संका ना हो. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक का इस्तमाल कर सकते है.

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: Overviews

योजना का नामबिहार सामूहिक नलकूप योजना 2024
विभाग का नामउद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार
पोस्ट का प्रकारSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Subsidy80% सब्सिडी
कौन आवेदन कर सकता है..?बिहार राज्य का किसान
Official Websitehttps://horticulture.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Short Info..Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024– बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा नलकूप की छिद्रण और विद्युत सबमर्सिबल पंप पर अनुदान देने के लिए एक योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम सामूहिक नलकूप योजना है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से नलकूप की छिद्रण और विद्युत सबमर्सिबल पंप के लिए किसान समूह को अनुदान दिया जाएगा। आप इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 2 या 2 से अधिक लघु एवं सीमांत किसानो के न्यूनतम 1 एकड़ के समूह को ड्रिप सिंचाई पध्दति अपनाने के लिए अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत नलकूप की छिद्र्ण और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल पम्प के लिए अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: इस योजना के तहत अधिष्ठापित होने वाली नलकूप की गहरे अधिकतम 70 मीटर है परन्तु क्षेत्र विशेष में भूमि जल सत्र 70 मीटर से अधिक होने पर शेष आवश्यक राशि का वहन/ भुगतान किसान समूह द्वारा स्वयं किया जायेगा परन्तु नलकूप की गहराई 70 ,मीटर से कम होने पर वास्तविक गहराई के अनुसार ही अनुदान देय होगा |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: इस योजना के तहत सरकार के तरफ से नलकूप के लिए अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत नलकूप छिद्रण हेतु 1200.00 (एक हजार दो सौ) रुपये प्रति मीटर का 80 प्रतिशत 960.00 रूपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70 मीटर के लिए किसानो को अनुदान दिया जायेगा | इसके अतिरिक्त 5 HP का इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल पम्प की अधिकतम मूल्य 30,000 रूपये या वास्तविक मूल्य, दोनों में से जो कम होगा, 80 प्रतिशत प्रति समूह अनुदान देय होगा |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: लाभ के लिए पात्रता

  • इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानो को लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत 2 या 2 से अधिक लघु एवं सीमांत किसानो को लाभ दिय जायेगा |
  • समूह का कोई सदस्य इस योजहना का लाभ सात साल के बाद ही दोबारा ले सकेगे |

Read Also:- PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2024: पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना 2024, योग्यता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया सभी जानकारी

  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वहां जाने के बाद आपको Schemes के सेक्शन में सामूहिक नलकूप योजना का विकल्प देखने को मिलेगा.
  • जिसके निचे आवेदन करे के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ आपको ग्रुप के अध्यक्ष का DBT पंजीकरण संख्या डालकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामाने इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आ जायेगा.
  • जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Read Also:- PM Kisan 17th Installment Date: PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment Date, पीएम किसान 17th किस्त संभावित तिथि जारी

d लघु एवं सीमांत वर्ग के सभी कृषकों के द्वारा सामूहिक नलकूप योजना में आवेदन करने हेतु DBT में पंजीकृत एवं MI में आवेदित होना अनिवार्य है।

d सामूहिक नलकूप योजना का लाभ लेने वाले समूह के सभी कृषकों के पास कम से कम 0.5 एकड़ का रकवा होना अनिवार्य होगा।

d सभी कृषक के पास जमीन के साक्ष्य हेतु LPC अथवा ऑनलाइन/ऑफलाइन जमीन का रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा।

d सामूहिक नलकूप अधिष्ठापन स्थल पर विद्युत स्रोत का होना अनिवार्य होगा।

d विद्युत बिल का भुगतान समूह के द्वारा स्वयं किया जाएगा।

d सामूहिक नलकूप का लाभ लेने वाले समूह को कम से कम 7 वर्षो तक सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग करना अनिवार्य होगा।

d नियमानुसार अनुदान का भुगतान संबंधित कंपनी/कृषक के बैंक खाते में किया जायेगा।

Note :- अभी इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिए गये है | किन्तु कृषि विभाग के  तरफ से समय -समय पर इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है | 

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: Important Links

Home PageClick Here
ऑनलाइन अप्लाई के लिएClick Here
Check Application StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
FacebookClick Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here