Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 % अनुदान, ऐसे करे आवेदन

0
17
Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 % अनुदान, ऐसे करे आवेदन
Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 % अनुदान, ऐसे करे आवेदन

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: यह सरकार के तरफ से सिरदर्द दूर करने के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई जा रही है, इस योजना के तहत सभी नागरिकों को लाभ दिया जाता है,ऐसे व्यक्ति जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं, इस योजना को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना के नाम से प्रसारित किया जाता है, इस योजना के तहत सरकार के तरफ से गरीबों के लिए अनुदान दिया जाता है, तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा,उसके बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा.

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: तो अगर आप भी इस योजना तहत लाभ लेना चाहते है, तो इस योजना के तहत कितना लाभ दिया जाएगा, इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। यदि आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें | इस योजना के अंतर्गत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते है.

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 Overviews

Post NameBihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 % अनुदान, ऐसे करे आवेदन
Post TypeSarkari Yojana/ Govt Scheme/ सरकारी योजना
Scheme Nameमधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना
Departmentउद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार
Apply ModeOnline
Years2024
Subsidy Amount90%
Official Websitehttps://horticulture.bihar.gov.in/
Short Ifno..Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: यह सरकार के तरफ से सिरदर्द दूर करने के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई जा रही है, इस योजना के तहत सभी नागरिकों को लाभ दिया जाता है,ऐसे व्यक्ति जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं, इस योजना को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना के नाम से प्रसारित किया जाता है, इस योजना के तहत सरकार के तरफ से गरीबों के लिए अनुदान दिया जाता है, तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा,उसके बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा.

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 kya hai –

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: बिहार मधुमखी पालन योजना 2024:-बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मधुमक्खी पालन सब्सिडी योजना के तहत राज्य के किसानों को 90% तक सब्सिडी दी जा रही है। जो किसान सामान्य वर्ग से सम्बंधित है, उन्हें मधुमक्खी पालन इकाई की पूरी लागत पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीँ ओपीडी जाति एवं जनजाति वर्ग के मध्यम पालकों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा.

इसके तहत आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दी गई है, अगर आप भी इसके तहत लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे बता दी गई है, बिहार मधुमखी पालन योजना 2024 के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप इस लेख में दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं.

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 मिलने वाला लाभ(Benefits) –

मधुमक्खी बक्सा :- इस अवयव अंतर्गत इच्छुक किसानो को मधुमक्खी बक्सा, जिसकी इकाई लागत 2000 (दो हजार) रूपये है , पर सामान्य कोटि के कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान प्रति बक्सा 1500 ( एक हजार पांच सौ) रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान प्रति बक्सा 1800 ( एक हजार आठ सौ) रूपये अनुदान दिया जायेगा, प्रति किसान न्यूनतम 10 बक्सा अधिकतम 50 बक्सा दिया जायेगा.



मधुमक्खी छत्ता :- इस अवयव अंतर्गत इच्छुक किसानो को मधुमक्खी छत्ता, जिसकी इकाई लागत 2000 (दो हजार) रूपये है, पर सामान्य कोटि की कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान प्रति छत्ता 1500 ( एक हजार पांच सौ) रुपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान प्रति छत्ता 1800 (एक हजार आठ सौ) रूपये अनुदान दिया जायेगा | प्रति किसान न्यूनतम 10 छत्ता अधिकतम 50 छत्ता दिया जायेगा |

मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर :– इच्छुक किसानो को मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर, जिसकी इकाई लागत 20,000 ( बीस हजार) रूपये है , पर सामान्य कोटि के कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान प्रति मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर 15,000/- (पंद्रह हजार) रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान प्रति मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर 18,000 ( अठारह हजार) रूपये अनुदान दिया जायेगा ,इस घटक का लाभ योजनान्तार्गत मधुमक्खी बक्सा घटक के लाभार्थियों को ही दिया जायेगा, प्रति 100 मधुमक्खी बक्सा पर एक मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर दिया जायेगा.

इस योजना के तहत स्वीकृत घटक अंतर्गत वितरित की जाने वाली उपादानों की विशिष्टतायें

मखुमक्खी बक्सा/ कॉलोनी (8 फ्रेम) :

आकार :-लम्बाई – 20 ¼ इंच , चौड़ाई – 16 ¼ इंच

बॉटम बोर्ड, ब्रूड चेंबर, हनी/ सुपर चैंबर, क्वीन एक्सक्लूडर , इनर कवर, टॉप कवर , 8 फ्रेम बॉक्स, स्टैंड (जमीन से 4 इंच ऊँचा) , अन्य सहायक उपयोगी उपकरणों का सेट सहित |

मधुमक्खियों के छत्ते :

रानी, ड्रोन और वर्कर्स के साथ आठ फ्रेम |
सभी आठ फ्रेमों की भीतरी दीवार मधुमक्खियों और ब्रूडs से पूरी तरह से ढकी होनी चाहिए मोंम- 1 किग्रा.
बक्से के लिए स्टैंड -4 इंच ऊँचा
उपकरणों का सेट सहित

शहद निष्कासन यंत्र सह फ़ूड ग्रेड कंटेनर 2 की संख्या में :

शहद निकालने वाला यंत्र- स्टेनलेस स्टील से बना तथा चार मैन्युअल रूप से संचालित होने वाला
साइज़ : लंबाई – 36 इंच, चौड़ाई 30 इंच
खाद्य ग्रेड कंटेनर – 30 किग्रा. (2 की संख्या में)

Bihar Madhumakhi Palan Yojna Online Apply 2024: ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वहां जाने के बाद आपको Schemes के सेक्शन में  मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना का विकल्प देखने को मिलेगा.
  • जिसके निचे आवेदन करे के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ आपको दो विकल्प (एकीकृत बागवानी विकास मिशन और राज्य योजना) को मिलेगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ आपको इस योजना से जुडी कुछ जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी.
  • जिसे ध्यान से पढने के बाद आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar Madhumakhi Palan Yojna Online Apply 2024: आवेदन करने हेतु नियम एवं शर्तें

∎ मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमक्खी द्वारा परागण की प्रक्रिया द्वारा फसल उत्पादन में वृद्धि तथा मधु उत्पादन को बढ़ावा देना है।

∎ योजना का लाभ वैसे मधुमक्खी पालक ले सकते हैं जिन्होंने सरकारी संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

∎ योजना अन्तर्गत मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी बक्सा, मधुमक्खी छत्ता एवं मधु निष्कासन यंत्र दिया जायेगा।

∎ योजना का लाभ नये मधुमक्खी पालकों को ही दिया जायेगा, वैसे पालक जो पिछले 3 वर्षां में उद्यान निदेशालय द्वारा मधुमक्खी पालन योजना का लाभ ले चुके हैं, उन्हें इस वर्ष योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

∎ योजना हेतु आवेदन OTP आधारित होगा। मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त OTP सत्यापन के उपरांत ही आवेदन पूर्ण किया जा सकेगा।

∎ मधुमक्खी बक्सा का इकाई लागत 4000.00 रु० प्रति बक्सा है और मधु निष्कासन यंत्र का इकाई लागत 20000.00 रु० प्रति इकाई है। सामान्य वर्ग के मधुमक्खी पालकों को उपरोक्त अवयव इकाई लगत पर 75 प्रतिशत अनुदान देय होगा जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मधुमक्खी पालकों पर 90 प्रतिशत अनुदान देय होगा।

∎ उपर्युक्त बिन्दू से यदि इच्छुक कृषक सहमत हो, तो नियमानुसार सॉफ्टवेयर में आवेदन हेतु आमंत्रित है|

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024: Important Links

Home PageClick Here
For Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
FacebookClick Here

Read Also:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here