Bihar Inter Pass Scholarship 2024: बिहार बोर्ड 12वीं पास स्कॉलरशिप 2024, ऐसे करें आवेदन

0
99
Bihar Inter Pass Scholarship 2024: बिहार बोर्ड 12वीं पास स्कॉलरशिप 2024, ऐसे करें आवेदन
Bihar Inter Pass Scholarship 2024: बिहार बोर्ड 12वीं पास स्कॉलरशिप 2024, ऐसे करें आवेदन

Bihar Inter Pass Scholarship 2024: वे सभी छात्र जिन्होंने हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है, वे विभिन्न छात्रवृत्तियों के तहत इन पांच छात्रवृत्तियों का लाभ उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं पास स्कॉलरशिप 2024 के लिए सरकार प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के लड़के और लड़कियों दोनों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं चलाती है।

Bihar Inter Pass Scholarship 2024: जिसके माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति का लाभ उठाने में आपकी सहायता के लिए इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही आप इस स्कॉलरशिप के लिए कौन से दस्तावेज और कैसे आवेदन कर सकते हैं, Bihar Inter Pass Scholarship 2024 इससे जुड़ी जानकारी भी नीचे विस्तार से बताई जाएगी।

Bihar Inter Pass Scholarship 2024: Overviews

स्कॉलरशिप का नामBihar Inter Pass Scholarship
विभाग का नामBihar School Examination Board, Patna
पोस्ट का प्रकारScholarship, Education , Sarkari Yojana
ClassInter (12th)
Passing Years2024
कौन आवेदन कर सकता है..?Inter Pass All Student 2024
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
Apply ModeOnline
Short Info..Bihar Inter Pass Scholarship 2024: वे सभी छात्र जिन्होंने हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है, वे विभिन्न छात्रवृत्तियों के तहत इन पांच छात्रवृत्तियों का लाभ उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं पास स्कॉलरशिप 2024 के लिए सरकार प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के लड़के और लड़कियों दोनों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं चलाती है।

Bihar Inter Pass Scholarship 2024

Bihar Inter Pass Scholarship 2024: जैसा कि आप सभी लोग अच्छे से जानते हैं कि इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्रों को सरकार कई तरह की स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करती है। ऐसे में 2024 में इंटरमीडिएट पास करने वाले नए छात्रों को नहीं पता कि उन्हें किस छात्रवृत्ति योजना के तहत कितना और कितना लाभ मिलेगा. तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको पांच अलग-अलग प्रकार की स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी दी गई है जिसके माध्यम से आप अपनी पात्रता जांच सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Inter Pass Top 5 Scholarship List 2024

Bihar Inter Pass All Scholarship For Male & Female 1st 2nd 3rd 2023 List

क्रम संख्यास्कालरशिप नाममिलने वाली राशी
01मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना₹25,000
02बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिपAccording To Course
03बिहार मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना₹15,000
04सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप (CSS)₹36,000
05बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप₹25,000

Bihar Inter Pass Scholarship 2024:मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना:- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण सभी वर्ग की अविवाहित बालिकाओं को 25 हजार की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना का लाभ देने के लिए मेधासॉफ्ट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। जिसके बाद छात्रवृत्ति की राशि बच्चियों के खाते में भेज दी जाती है।

Bihar Inter Pass Scholarship 2024बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के अंतगर्त इंटर पास के बाद स्नातक, स्नात्कोतेर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और मेडिकल आदि की पढाई करने वाले पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्रओ अलग अलग पाठयक्रम के लिए अलग अलग स्कालरशिप दी जाती है. जो की 2 हजार से लेकर 15 हजार तक स्कालरशिप हर वर्ष दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्रों Bihar Post Matric Scholarship के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करनी पड़ती है.

पात्रता10+2 Pass (बालक /बालिका)
मिलने वाली स्कॉलरशिपAccording To Course
डिवीजनकेवल पास (सभी डिविजन)
वर्गSC/ ST/ BC/ EBC
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here

Bihar Inter Pass Scholarship 2024– मुख्यमंत्री मेगावृति योजना के अंतगर्त इंटर पास अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं (लड़कियों) को प्रथम श्रेणी में इंटर पास करने वाली छात्राओं को 15 हजार रुपये और द्वितीय श्रेणी इंटर पास करने वाली छात्राओं को 10,000/- रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ देने के लिए मेधासॉफ्ट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। जिसके बाद छात्रवृत्ति की राशि बच्चियों के खाते में भेज दी जाती है।

पात्रता10+2 Pass (अविवाहित बालिका)
मिलने वाली स्कॉलरशिप₹15000
डिवीजनOnly 1st and 2nd Division Pass
वर्गOnly SC/ ST
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here

Bihar Inter Pass Scholarship 2024– सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप (CSS) के तहत बिहार बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए NSP (CSSI Cutoff List) जारी किया जाता है, जिन्होंने इंटर में अच्छे नंबरों से पास किया है।सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कालरशिप (CSS) लिस्ट में नाम वाले छात्र- छात्रओ को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत अपना फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। छात्रवृत्ति की दर स्नातक स्तर पर 12,000/- प्रति वर्ष और स्नातकोत्तर स्तर 20,000/- प्रति वर्ष दी जाती है

पात्रता10+2 Pass (बालक /बालिका)
मिलने वाली स्कॉलरशिपस्नातक स्तर पर 12,000/- प्रति वर्ष
और स्नातकोत्तर स्तर 20,000/- प्रति वर्ष
डिवीजन प्रतिशत60% से अधिक अंकों से पास होना चाहिए
वर्गसभी वर्ग के लड़कों लड़कियों को मिलेगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here

Bihar Labour Card Scholarship के अंतर्गत बिहार राज्य से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले बिहार लेबर कार्ड धारकों के पुत्र एवं पुत्रियों को अधिकतम ₹25000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति श्रमिक कार्ड धारकों के केवल दो बच्चों के लिए उपलब्ध है। Bihar Labour Card Scholarship के तहत राज्य के अंतर्गत संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80% या अधिक अंक प्राप्त करने पर रु. 25 हजार. 70% से 79.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु. 15000 का लाभ. तथा 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर 10000 रूपये का लाभ मिलेगा

पात्रता10+2 Pass (बालक /बालिका)
मिलने वाली स्कॉलरशिप12वीं की परीक्षा में 80% या अधिक अंक प्राप्त करने पर रु. 25000
70% से 79.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु. 15000
60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर 10000
वर्गसभी वर्ग के लड़कों लड़कियों को मिलेगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here

Bihar Inter Pass Documents List

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिण योग्यता प्रमाण पत्र
  • Fee Receipt, बोनाफाईड सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Bihar Inter Pass All Scholarship Apply Links

Home PageClick Here
For Video LinkClick Here
For Online Apply Coming Soon
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
FacebookClick Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here