Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: बिहार मखाना विकास योजना 2024 में 75% तक अनुदान सरकार देगी, ऑनलाइन शुरू

0
50
Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: बिहार मखाना विकास योजना 2024 में 75% तक अनुदान सरकार देगी, ऑनलाइन शुरू
Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: बिहार मखाना विकास योजना 2024 में 75% तक अनुदान सरकार देगी, ऑनलाइन शुरू

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: बिहार सरकार कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा एक योजना चलाई जाती है, जिसका नाम है बिहार मखाना विकास योजना. इस योजना के तहत सरकार मखाना के उत्पादन पर 75% तक सब्सिडी देती है. Bihar Makhana Vikas Yojana को लेकर नया नोटिस जारी किया गया है. Bihar Makhana Vikas Yojana का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और मखाना उत्पादन यानी खेती करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप Bihar Makhana Vikas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं और Bihar Makhana Vikas Yojana के बारे में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी जोकि नीचे विस्तार से बताया गया है। आप अपनी संतुष्टि के लिए जारी नोटिस भी पढ़ सकते हैं।

Bihar Makhana Vikas Yojana Kya Hai: बिहार मखाना विकास योजना के अंतर्गत बिहार में मखानो के उत्पादन और उपच को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार मखाना के उच्च प्रजाति के बीज पर प्रत्यक्षण अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को अधिक लाभ हो, इसके लिए कृषि विभाग और उद्यान विभाग की ओर से किसानों को मखाना की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है.

Bihar Makhana Vikas Yojana योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम के तहत सहायतानुदान प्रदान की जाती है के तहत अलग-अलग कार्यक्रम के अनुसार लक्षित जिले का चयन किया गया है. अगर आप इन जिलो से आते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Bihar Makhana Vikas Yojana योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है.

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसानो को मिलेगा.
  • इस योजना के अंतगर्त बिहार के 11 जिलो के योग्य किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • इन प्रभेदो के प्रत्यक्षण से मखाना की उत्पादकता 16 किव्टल हेक्टेयर से बढ़कर 28 किव्टल हेक्टेयर तक हो सकती है.
  • बीज का श्रोत:- भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविधालय पूर्णिया (सबौर मखाना 01) मखाना अनुसाधन केंद्र दरभंगा से होगा.
  • सब्सिडी के अमाउंट डायरेक्ट आवेदन के खाते में dbt में माध्यम से भेजी जाएगी.

Bihar Makhana Vikas Yojana Benefits– इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मखाना की खेती करने के लिए सहायतानुदान प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत सरकार के तरफ से प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जायेगा. इसके तहत चार अलग-अलग प्रकार से लाभ दिए जाते है. इसके तहत चार अलग-अलग कार्यक्रम के तहत लाभ दिए जायेगे.

अवयव का नामसहायतानुदान
मखाना के उन्नत प्रजाति (स्वर्ण वैदेही एवं सबौर मखाना -1) का बीज उत्पादनलागत मूल्य 97,000 रु. प्रति हेक्टेयर का 75%
बीज वितरण कार्यक्रम5,400 रु./ हे.बीज मूल्य का 75%
मखाना का क्षेत्र विस्तार (खेत प्रणाली)लागत मूल्य 97,000 र. प्रति हेक्टेयर का 75%
मखाना की खेती में परंपरागत तरीको से निर्मित उपकरण किट (औका/ गॉज , कारा, खैंची, चलनी , चटाई, अफरा, थापी)लागत मूल्य 22,100 रु. प्रति किट का 75%

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024-25: लक्षित जिला

अवयव का नामलक्षित जिला
मखाना के उन्नत प्रजातिपूर्णिया , दरभंगा , सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज,
खगड़िया, कटिहार, मधुबनी, अररिया
बीज वितरण कार्यक्रमकटिहार, पूर्णिया , दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल ,
अररिया, मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया
बीज वितरण कार्यक्रमकटिहार, पूर्णिया , दरभंगा, मधुबनी , किशनगंज, सुपौल,
अररिया ,मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया
मखाना की खेती में परंपरागत तरीको से निर्मित उपकरण किटकटिहार , पूर्णिया , दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल,
अररिया , मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया

Bihar Makhana Vikas Yojana Documents 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक के भूमि की खतौनी
  3. बैंकपास बुक
  4. मोबाइल नंबर
  5. पैन कार्ड
  6. फोटो इत्यादि।

Step 1:- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और दिए उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु Online Portal के आप्शन पर क्लीक करे.

Step 2:- अब दिए गए मखाना विकास योजना आवेदन करे  के आप्शन पर क्लीक कर दिए गए सूचना को ध्मांयान से पढ़े और Agree and continue के आप्शन पर क्लीक करे

Step 3:- उसके बाद मांगे गए सभी जानकरी जैसे की किसान पंजीकरण संख्या आदि भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट करे दे. और दिए गए पावती को आपने पास प्रिंट करके रख ले…धन्यवाद

Step 4:- अब आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरीफाई कर योजना पर सब्सिडी आपके सीधे खाते में भेज दी जाएगी

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: Important Links

बिहार मखाना विकास योजना के फायेदे क्या है ?

इसमें सरकार मखाना उत्पादन पर 75% सब्सिडी प्रदान करती है.

बिहार मखाना विकास योजना क्या है ?

बिहार में मखानो के उत्पादन और उपच को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार बिहार मखाना विकास योजना का शुरुआत की है.

बिहार मखाना विकास योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

बिहार राज्य का निवासी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here