Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare- अब राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करे | अब सबका बनेगा राशन कार्ड

3
1663
Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare
Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare

Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare- खाध एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग द्वारा बिहार में राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई- राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कहा से करें ? राशन कार्ड बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। राशन कार्ड की पात्रता क्या है ? और राशन कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे। इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी बता दी जाएगी। राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने और राशन कार्ड बनवाने की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़े:-Bihar Udyami Yojana 2022-23- बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 | बिना बैंक के झंझट के मिलेगा 10 लाख उद्यम लोन 5 होगा लाख माफ़

Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare- अब राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करे

योजना का नाम राशन कार्ड
विभाग खाध एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग बिहार
Post TypeSarkari Yojana Bihar
Card NameBihar Ration card | बिहार राशन कार्ड
DepartmentsFood & Consumer Protection Departments Of Bihar
Official Websitehttp://epds.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
कार्य दिवस30 दिन
फायेदेराशन कार्ड धारियों को सरकार बहुत ही कम दरों पर राशन प्रदान करती है
Helpline Number1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें
Ration Card Online Apply LinkClick Here
Short Info..Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare- खाध एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग द्वारा बिहार में राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Ration Card Kya Hai – राशन कार्ड क्या है?

Ration Card Kya Hai-राशन कार्ड राज्य सरकार के खाध एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इस कार्ड को बनवाने के लिए आवेदक को सबसे पहले राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरना होता है, जिसके बाद पात्र आवेदक को खाध एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड के तहत राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को बहुत कम दरों पर राशन पलब्ध कराया जाता है।

भारतीय नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है। राशन कार्ड पते के प्रमाण के साथ-साथ पहचान प्रमाण में भी उपयोगी है। ऐसे में अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राशन कार्ड के लिए ऑनलाइ आवेदन कैसे करें और राशन कार्ड कैसे बनवाएं इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Types Of Ration Card – राशन कार्ड के प्रकार

Antyodaya Anna Yojana (AAY)– यह राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित गरीब परिवारों को दिया जाता है. जिन व्यक्तियों की स्थिर आय नहीं होती है उन्हें यह कार्ड जारी किया जाता है. जैसे जी बेरोजगार लोग, महिलाएं और वृद्ध लोग इस श्रेणी में आते हैं. ये कार्डधारक प्रति परिवार प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र हैं. उन्हें चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर खाद्यान्न प्राप्त होता है.

Priority Household (PHH) यह कार्ड राज्य सरकारें अपने विशिष्ट, समावेशी दिशानिर्देशों के अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत प्राथमिकता वाले घरेलू परिवारों के लिए जारी करती है. PHH कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता है. इन कार्डधारकों के लिए अनाज चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर है.

Bihar Ration Card Rate BIhar – बिहार राशन कार्ड मूल्य प्रति किलो

परिवारों / लाभुकों की श्रेणीगेहूँचावलकुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार14Kg.16Kg.35Kg
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी2Kg3Kg5Kg
दर प्रति Kg.रू02/-रू03/-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न (PMGKAY) योजनान्तर्गत माह सितम्बर, 2021 में प्रति माह प्रति लाभुक 5 किलो खाद्यान्न (2 किलोग्राम गेहूँ एवं 3 किलोग्राम चावल) मुफ्त वितरित किया जा रहा है

पोर्टेबिलिटी के तहत लाभुकों को यह स्वतंत्रता है कि वे अपनी सुविधा से किसी भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.
यदि किसी उचित मूल्य विक्रेता द्वारा उक्त निर्णय के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न नहीं दिया जाता है, तो निकटवर्ती अनुमंडल पदाधिकारी से या विभागीय टॉल फ्री सं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें]

ये भी पढ़े-Bihar Udyami Yojana 2022-23- बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 | बिना बैंक के झंझट…

Ration Card Eligibility In Bihar – राशन कार्ड पात्रता बिहार

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक पहले से राशन कार्ड धारी नही होना चाहिए
  • आवेदक आयकर दाता नही होना चाहिए
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय 10 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास तिपहिया, चौपहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज आदि नहीं होना चाहिए
  • आवेदक के पास तीन कमरों से अधिक का पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक या उसके घर का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नही होना चाहिए

Ration Card Documents Required – राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक और सभी मेम्बेर्स का भी)
  • निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • आय प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • जाती प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आने वालो आवेदकों को)
  • बैंक अकाउंट पासबुक की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • राशन कार्ड में जितने भी सदस्य का नाम जोड़ना है उन सभी का आधार कार्ड का नंबर और छायाप्रति Self Attested के साथ)
  • सभी परिवार का एक साथ में फॅमिली फोटो छायाप्रति
  • आवेदक का सिग्नेचर (अगर आवेदक पढ़ा लिखा नही है तो निशान)
  • अगर आवेदक विकलांक है तो विकलांकता प्रमाणपत्र की छायाप्रति
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare – राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

दिए गए Apply For Online RC के आप्शन पर क्लीक करे अब इस पोर्टल पर लॉग इन का आप्शन आएगा

इस पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए Jan Parichay- Meri Pehchan आईडी पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी

अगर आपके पास Jan Parichay- Meri Pehchan का आईडी पासवर्ड है तो उसे डालकर लॉग इन कर ले

Jan Parichay- Meri Pehchan आईडी पासवर्ड नही होने के स्तिथि Jan Parichay- Meri Pehchan फ्री आईडी बनाने के लिए यहाँ क्लीक करे

लॉग इन करने के बाद मांगे गए सभी जानकारी भरकर रजिस्टर करे

Successful रजिस्ट्रेशन होने के बाद बनाये गए यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा 

अब आपको निचे दिए गए 4 स्टेप में फॉर्म को भरना होगा

अब आवेदक का सम्पूर्ण जानकरी भरनी होगी (Add Applicant Details)

उसके बाद घर से सभी सदस्य की जानकारी रनी होगी (Add Member Details)

उसके बाद संबधित सारी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा (Upload Documents)

अब फाइनल सबमिट करना होगा. (Final Submit)

जिसके बाद आपका फॉर्म फाइनल सबमिट हो जाएगा, जिसके बाद एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा, जिससे आप लॉग इन करके अपने राशन कार्ड आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका आवेदन एसडीओ कार्यालय भेजा जाएगा, जिसके बाद सत्यापन के बाद राशन कार्ड जारी किया जाएगा और सभी दस्तावेज सही पाए जाएंगे।

ये भी पढ़े:-Pm Kisan Land Seeding No Problem Solve Kaise Karen | पीएम किसान लैंड सीडिंग…

Bihar Ration Card Online Kaise Banega – राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन करने के बाद कैसे बनेगा ?

जैसे ही आप बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते हैं। उसके बाद आपके राशन कार्ड का सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के लिए कार्य दिवस 30 दिन है। राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के बाद आपका आवेदन अनुमंडल कार्यालय/एसडीओ कार्यालय में जाता है। अनुमंडल कार्यालय से 7 दिन के अंदर दस्तावेजों का सत्यापन कर स्वीकृत कर आपके प्रखंड कार्यालय को भेज दिया जाता है.

अब प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को भौतिक/सेक डाटा 2011 के तहत आवेदन का सत्यापन कर 15 दिन के अंदर पुन: अनुमंडल एसडीओ कार्यालय को लौटाना है. उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के बयान के साथ अनुमंडल कार्यालय से आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है. जिससे आप राशन और राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Ration Application Status Online- राशन कार्ड की आवेदन स्थिति कैसे करे ?

राशन कार्ड की आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए, पहले दिए गए उपयोगर्ता नाम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपके सामने Track Application Status का बटन आ जाएगा। आपको उस पर क्लिक करना है। अब आपके राशन कार्ड आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।

Bihar Ration Card Online Apply Links

Meri Pehchan Id CreateClick Here
Apply OnlineClick Here
Ration Card DownloadClick Here
Ration Card ListClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
FacebookClick Here

3 COMMENTS

  1. Wow, amazing weblog layout! How lengthy have you ever been running a blog for?
    you make running a blog look easy. The overall glance of your website is excellent, as smartly as the content!

    You can see similar: najlepszy sklep and here sklep online

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here