Bihar LPC Online Kaise Banaye- मात्र 10 दिन में ऑनलाइन बनाए भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र- Land Possession Certificate Online Bihar

0
547
Bihar LPC Online Kaise Banaye- मात्र 10 दिन में ऑनलाइन बनाए भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र- Land Possession Certificate Online Bihar
Bihar LPC Online Kaise Banaye- मात्र 10 दिन में ऑनलाइन बनाए भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र- Land Possession Certificate Online Bihar

Table of Contents

How can I get LPC in Bihar? How can I check my register 2 in Bihar? What is LPC in agriculture? What is jamabandi in Bihar?

Bihar Lpc Online Kaise Banaye- बिहार के सभी भू स्वामियों के लिए एक अछि खबर है. अब भू स्वामियों को अपनी भूमि की LPC (Land Possession Certificate) बनाने के लिए अब अंचल कर्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा. बिहार सरकार Bihar Land LPC Online बनाने के लिए Bihar Bhumi Janakri के ऑफिसियल पोर्टल पर एलपीसी ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक शुरू कर दिया है.

Bihar LPC Online Kaise Banaye-अब आवेदक घर बैठे अपनी सभी भूमि का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। और एलपीसी जारी होने के बाद आप खुद भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि बिहार एलपीसी क्या हैएलपीसी ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?, और एलपीसी बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। एलपीसी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Read Also-Meri Pehchan User id Password Kaise Banaye- मेरी पहचान, जन परिचय,…

Bihar LPC Online Kaise Banaye- मात्र 10 दिन में ऑनलाइन बनाए भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र- Land Possession Certificate Online Bihar

योजना का नाम एलपीसी ऑनलाइन आवेदन बिहार
विभाग का नामDepartment of Revenue & Land Reforms,
Govt. of Bihar (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग)
पोस्ट का प्रकारSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Benefitsएलपीसी LPC का इस्तेमाल हमेशा जमीन पर कर्ज लेने या किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किया जाता है
Official Websitehttp://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
Apply ModeOnline
प्रक्रिया की अवधि10 to 30 Days
एलपीसी ऑनलाइन आवेदन शुल्कNa
Short Info..Bihar Lpc Online Kaise Banaye- बिहार के सभी भू स्वामियों के लिए एक अछि खबर है. अब भू स्वामियों को अपनी भूमि की LPC (Land Possession Certificate) बनाने के लिए अब अंचल कर्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा. बिहार सरकार Bihar Land LPC Online बनाने के लिए Bihar Bhumi Janakri के ऑफिसियल पोर्टल पर एलपीसी ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक शुरू कर दिया है.

Bihar LPC Online Kaise Banaye-  What is Land Possession Certificate – भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र क्या है? LPC Kya Hai?

Bihar LPC Online Kaise Banaye- LPC का फुल फॉर्म Land Possession Certificate होता है. इसे हिंदी में भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र भी कहा जाता है. एलपीसी राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा बिहार की भू स्वामियों की लिए जारी किया है. दरअसल एलपीसी जमीन के मालिकाना हक का दस्तावेज होता है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किया गया ऐसा प्रमाण पत्र जो बताता है कि आपके नाम पर कितनी जमीन दर्ज है। 

LPC Kya Hai?- एलपीसी (लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट) की जरूरत कई मामलों में पड़ती है.जैसे बैंक से कर्ज लेनाजमीन अधिग्रहण के मामलों में जमीन पर अपना दावा पेश करना, न्यायिक मामलों में जमीन का सबूत पेश करना, अचल संपत्ति दिखानाकिसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में होता रहता है आदि. अगर आपके पास भी अलग अलगजमीन है और सभी जमीन की अलग-अलग रसीद भी है तो आपको LPC online जरुर बनवा लेना चाहिए.

Read Also-Bihar Labour Card Online Apply Kaise Kare- लेबर कार्ड ऑनलाइन बिहार कैसे करे- लेबर…

Bihar LPC Online Kaise Banaye- भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र के लाभ

Bihar LPC Online Kaise Banaye- एलपीसी राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा बिहार की भू स्वामियों की लिए जारी किया है. दरअसल एलपीसी जमीन के मालिकाना हक का दस्तावेज होता है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किया गया ऐसा प्रमाण पत्र जो बताता है कि आपके नाम पर कितनी जमीन दर्ज है। एलपीसी (लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट) की जरूरत कई मामलों में पड़ती है.जैसे बैंक से कर्ज लेनाजमीन अधिग्रहण के मामलों में जमीन पर अपना दावा पेश करना, न्यायिक मामलों में जमीन का सबूत पेश करना, अचल संपत्ति दिखानाकिसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में होता रहता है-

  • आपके पास कुल जमीन दिखाने के लिए।
  • आपकी पुश्तैनी जमीन में आपका क्या हिस्सा है।
  • कोर्ट जमानत के लिए।
  • फसल बीमा योजना के लिए।
  • बैंक से लोन के लिए।
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए।
  • कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए।
  • अचल संपत्ति सरकार को दिखाना।

Read Also-Bihar Pashu Shed Yojana- मनरेगा पशु शेड योजना-पशुओ का शेड बनाने के लिए मिलेगा…

Bihar LPC Online Kaise Banaye- LPC Online Documents Required?

  • भूमि स्वामी की भूमि का खाता, खेसरा, रकवा आदि
  • आवदेक का आधार कार्ड
  • भूमि की लागान रसीद (हाल ही में जमा हुवा होना चहिये )\
  • आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • सपथ पत्र (Download Here)

Bihar LPC Online Kaise Banaye- बिहार एलपीसी ऑनलाइन आवेदन- LPC Apply Online Bihar

बिहार एलपीसी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले भूमि स्वामी को Bihar Bhumi Janakri के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा. ऑफिसियल पोर्टल का लिंक निचे दिया गया है

अब Bihar Bhumi Janakri के ऑफिसियल पोर्टल पर दिए गए एलपीसी ऑनलाइन आवेदन के आप्शन पर क्लीक करना होगा

अब दिए गए Registration के आप्शन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकारी जैसे की आवेदक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर एक न्यू पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा

अब दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके भूमि स्वामी की भूमि का जिला और अंचल का चयन कर Apply For LPC के आप्शन पर लिक्क करना होगा

अब आपके सामने एलपीसी ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगे गए सभी जानकारी भरकर मांगे गए सभी दस्तावेज उपलोड कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा

अब आपके द्वारा दी गई जानकारी को अचल अधिकारी के द्वारा वेरीफाई करके आपका भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जायेगा जिसे आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है

Read Also-Bihar Bakri Farm Yojana – बिहार बकरी फॉर्म योजना सरकार देगी 60% अनुदान ऐसे…

Online LPC Status Bihar – Bihar LPC Status Online Check – बिहार एलपीसी ऑनलाइन स्थिति चेक

बिहार एलपीसी आवेदन स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले भूमि स्वामी को Bihar Bhumi Janakri के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा. ऑफिसियल पोर्टल का लिंक निचे दिया गया है

अब दिए गए ऑनलाइन एलपीसी आवेदन स्थिति देखे के बटन पर क्लिक करें. अब ऑनलाइन करते समय दिए गए केस नंबर को डालकर स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है.

Bihar LPC Online Kaise Banaye- Bihar LPC Online करने के बाद क्या करे

Bihar LPC Online Kaise Banaye- भू स्वामियों को यह सलाह दी जाती है कि एलपीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दिए गए हार्ड कॉपी के साथ-साथ मुख्य रूप से जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किया गया है. उसका फोटो कॉपी करा कर अपने अंचल कार्यालय में जमा कराने की कोशिश करें।

Bihar LPC Online Kaise Banaye- हार्ड कॉपी जमा करने के पश्चात अंचल अधिकारी द्वारा आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई करने के बाद एलपीसी जारी कर दिया जाता है जिससे आप ऑनलाइन बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. LPC Kya Hai?- एलपीसी (लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट) की जरूरत कई मामलों में पड़ती है.जैसे बैंक से कर्ज लेनाजमीन अधिग्रहण के मामलों में जमीन पर अपना दावा पेश करना, न्यायिक मामलों में जमीन का सबूत पेश करना, अचल संपत्ति दिखानाकिसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में होता रहता है आदि

Read Also-Bihar Bhumi Dakhil kharij Online Kaise Kare- दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार- Bihar Land Mutation…

Bihar LPC Online Kaise Banaye- Bihar LPC Online Download कैसे करे

Bihar LPC Online Download- भू स्वामियों को यह सलाह दी जाती है कि एलपीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दिए गए हार्ड कॉपी के साथ-साथ मुख्य रूप से जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किया गया है. उसका फोटो कॉपी करा कर अपने अंचल कार्यालय में जमा कराने की कोशिश करें। हार्ड कॉपी जमा करने के पश्चात अंचल अधिकारी द्वारा आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई करने के बाद एलपीसी जारी कर दिया जाता है जिससे आप ऑनलाइन बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Bihar LPC Online Kaise Banaye- एलपीसी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बनाएगी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा और लोगिन करने के बाद अप्लाई की गई एपीसी के ऑप्शन पर क्लिक करके एलपीसी को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है

Read Also-SBI e Mudra Loan Apply Online 50,000 Loan- एसबीआई इ-मुद्रा लोन- सिर्फ 5 मिनट…

Bihar LPC Online Kaise Banaye- Official LInks

LPC DownloadClick Here
Application StatusClick Here
Apply OnlineRegistration | Login
Official WebsiteClick Here
दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन Click Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
FacebookClick Here

Bihar LPC Online Kaise Banaye- FQA

01.LPC Full Form In Hindi एलपीसी का फुल फॉर्म क्या होता है?

एलपीसी का फुल फॉर्म Land Possession Certificate है जिसे जिसे में भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र भी कहा जाता है?

02.एलपीसी ऑनलाइन किस वेबसाइट से किया जाता है LPC Online Apply Website Bihar?

Bihar Bhumi Janakari Poprtal से एलपीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है

03. Online LPC Status Bihar बिहार एलपीसी ऑनलाइन स्थिति चेक करे?

बिहार एलपीसी ऑनलाइन स्थिति करने के लिए Bihar Bhumi Janakari राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ( जिसका लिंक ऊपर लिंक सेक्शन में दिया गया है

04. बिहार एलपीसी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

आप अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगइन कर एलपीसी डाउनलोड LPC Download Online कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here